[ad_1]
Hanuman Jayanti needs message & standing Picture: हनुमान जयन्ती हिन्दूओं का पर्व है। हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है। यह माना जाता है कि इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में हनुमान जी को भी एक माना जाता हैं| इस आर्टिकल में हम आपको हनुमान जयंती के विशेस्स मेसेज और स्टेटस उपलब्ध करवाएंगे|
Hanuman Jayanti 2023 Needs And hanuman jayanti quotes in hindi.
इस बार 6 अप्रैल 2023 गुरुवार को हनुमान जयंती है| भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार हनुमान जी को कहा जाता है| हनुमान जी प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं| हनुमान जी ने चैत्र माह की पूर्णिमा को वानर जाति में जन्म लिया| हनुमानजी एक ऐसे देवता हैं जो त्रेतायुग से लेकर आज तक सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं| हनुमान जी को पवनपुत्र, अंजनिपुत्र, संकटमोचन,मारुति, महावीर, बजरंगबली आदि नामों से जाना जाता हैं |
Hanuman Jayanti needs message :
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
Glad Hanuman Jayanti !!
जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!hanuman jaynti needs message
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Glad Hanuman Jayanti!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
Glad Hanuman Jayanti !!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Glad Hanuman Jayanti !!
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
सत्य और प्रेम की शपथ
खाने वाले बहुत हैं
लेकिन प्यार और भक्ति में सीना फाड़ने
वाले सिर्फ भक्त हनुमान थे!
हनुमान जयंती की बधाई!
Glad Hanuman Jayanti !!
मित्र हो कान्हा सा…
प्रेम हो राधा सा…
भक्त हो हनुमान सा…
और जीवन हो…
श्रीं राम सा…
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
एक ही शौक बेमिसाल रखता हूं
हालात जैसे भी हो
होठों पर जय हनुमान रखता हूँ!
हनुमान जयंती की आपको और
आपके परिवार को शुभकामनाएं!
कोई तो बात है जो खीच लाती है।
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है।
सबकी मन्नतों को करता है पूरी बजरंगबली
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है|
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Glad Hanuman Jayanti!!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है!
Glad Hanuman Jayanti!!
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की शुभकामनाए!!
Glad Hanuman Jayanti!!
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का
Glad Hanuman Jayanti!!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
Glad Hanuman Jayanti!!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
Glad Hanuman Jayanti !!
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Glad Hanuman Jayanti !!
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
करो कृपा सब पर हे हनुमान,
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाएं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,
जिस घर होता राम-नाम का जाप,
वहाँ ना रहता कभी संताप,
हनुमान जयंती की शुभकामनाये।
निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे,
जय हनुमान जय श्री राम।
HAPPY HANUMAN JAYANTI.
हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है,
श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ,
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को प्रणाम।
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!!
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है|
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye
राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है जो मजाल,
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल,
हैप्पी हनुमान जयंती।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
Glad Hanuman Jayanti
बल जिसका ऊंचा हो,
मन जिसका भोला हो,
सबके संकट को वह हरता हो,
जिसके मन में सिर्फ राम ही बसा हो,
जिसका आज नन्मदिन हो,
वो सिर्फ हमारे बनरंगबली हो,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान,
जय श्री हनुमान जय श्री राम,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान हनुमान आपके जीवन,
में सुख, शांति और समृद्धि लाए और,
उनकी कृपा आपके परिवार पर बनी रहे,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Glad Hanuman Jayanti.
अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
Hanuman Jayanti Photographs :
[ad_2]